बरेली: फरवरी में तैयार नहीं हो सकेंगे इंडोर स्टेडियम और ऑडिटोरियम

बरेली: फरवरी में तैयार नहीं हो सकेंगे इंडोर स्टेडियम और ऑडिटोरियम

बरेली, अमृत विचार। शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा होने का समय आ गया है लेकिन कई कार्य तय समय में पूरे नहीं हो पाएंगे। कुछ कार्य फरवरी के अंत तक पूरे होने हैं लेकिन कार्य की गति बता रही है कि यह पूरे नहीं हो पाएंगे। अधिकांश काम मार्च के अंत तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है। कुतुबखाना पुल का कार्य इस वर्ष पूरा नहीं हो पाएगा जबकि अर्बन हाट का निर्माण जून तक पूरा होने का दावा किया जा रहा है।

स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। लगभग आठ माह से स्टेडियम के अंदर चल रहे निर्माण कार्य को 23 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। फरवरी समाप्त होने वाली है लेकिन निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। यहां निर्माण एजेंसी ने जो बोर्ड लगाया है, उसमें प्रोजेक्ट की लागत 10.18 करोड़ और क्षेत्रफल तो दर्ज किया है, लेकिन प्रोजेक्ट कब पूरा होगा इसकी जानकारी नहीं दी है। राजकीय इंटर कॉलेज में बन रहे ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य फरवरी में पूरा होना था लेकिन यह भी अभी अधूरा है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने 2 अगस्त 22 को अर्बन हाट के निरीक्षण के दौरान उन्हें स्मार्ट सिटी के जीएम ने बताया था कि यह प्रोजेक्ट 15 माह में पूरा होगा इसकी तय सीमा फरवरी 23 है। अभी इसमें काम बाकी है और इसे पूरा करने की तारीख जून 23 हो गई है।

15 से अधिक परियोजनाओं का आरंभ
बरेली स्मार्ट सिटी के तहत 930 करोड़ की 63 योजनाएं चल रही हैं। 7 दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही 15 से अधिक परियोजनाओं का आरंभ किया था। जंक्शन के पास तांगा स्टैंड के पास बन रहे भवन का निर्माण भी इसी चरण में पूरा होना था लेकिन यह अभी जारी है। स्मार्ट सिटी के 41 प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं। स्मार्ट सिटी में भूमिगत केबिल डालने का काम भी पूरा हो चुका है। अब इसमें केवल मीटर लगना बाकी है। यह मार्च के पहले पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: फर्जी वारिसान प्रमाण पत्र बनवाकर किया मकान पर कब्जा, रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा