बहराइच : बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर - ट्रॉली में टक्कर, दर्जनों घायल

सीतापुर बहराइच मार्ग पर हुआ हादसा

बहराइच : बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर - ट्रॉली में टक्कर, दर्जनों घायल

अमृत विचार, बहराइच। सीतापुर बहराइच मार्ग पर बुधवार शाम को बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली में जबरजस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद बस खड्ड में पलट गई। जिसमें दूल्हे के पिता और चाचा समेत 13 लोग घायल हो गए। सभी को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें चार लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कोतवाली देहात के केशवापुर गांव निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव पुत्र राम चंद्र श्रीवास्तव के बेटे नवीन का विवाह खैरीघाट से तय था। बुधवार को बारात गांव के लिए रवाना हुई। प्राइवेट बस बारातियों को लेकर कोतवाली देहात के सीतापुर बहराइच मार्ग पर मानपुरवा गांव के पास पहुंची। रात आठ बजे जैसे ही बस सिलौटा मोड़ से मुड़ी। सामने से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली और बस में आमने सामने की भिंड़त हो गई। भिड़ंत के बाद बस खड्ड में जा गिरी। इससे अफरा तफरी मच गई।

गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालने लगे। कुछ ही देर में कोतवाली देहात की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाया। पास में ही स्थित प्राइवेट अस्पताल में घायलों का उपचार हुआ। इनमें दूल्हे के पिता राकेश चंद्र, चाचा और रिश्तेदार लखनऊ के डालीगंज निवासी गिरधारी लाल श्रीवास्तव पुत्र त्रिवेणी और बस चालक सोनू की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एकसाथ रवाना हुईं आठ एंबुलेंस

सीतापुर बहराइच मार्ग पर बारातियों से भरी बस की भिड़ंत होने की जानकारी पुलिस द्वारा एंबुलेंस के जिला प्रभारी सुधीर मणि त्रिपाठी को दी गई। हादसे को देखते हुए जिला अस्पताल से आठ एंबुलेंस घायलों को लाने के लिए रवाना हुई। जिला अस्पताल में भी अफरा तफरी का माहौल रहा।

यह भी पढ़ें : यूपी में का बा... पर लोक गायिका नेहा राठौर को नोटिस, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी ट्वीट किया गीत