बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप...पति और ससुर को हिरासत में लिया
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला के पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना शाही के मडवाबसिपुर निवासी राधेश्याम ने 2 साल पहले अपनी 21 वर्षीय बेटी आरती का विवाह थाना शीशगढ़ निवासी सुनील कुमार से बहुत ही धूमधाम से किया था। आरती के परिजनों ने बताया कि कल उनके पास आरती के पड़ोस से फोन आया कि आरती की हत्या कर दी गई है।
परिजनों ने आकर देखा तो आरती घर मे मृत पड़ी थी, उसके गर्दन पर निशान बने हुए थे। तुरंत ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरती के पति सुनील व ससुर जयराम को हिरासत में ले लिया है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका का एक बेटा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अपने निर्धारित समय पर नहीं हो रहीं परीक्षाएं...छात्र परेशान, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन