सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें डालने वाली महिला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें डालने वाली महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 19 वर्षीय एक युवती को कथित तौर पर एक महिला और उसके भाई की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पकड़ लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती, महिला के भाई से उसकी छवि खराब करने का बदला लेना चाहती थी।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : सोनू निगम को धक्का देने के मामले में विधायक के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हैं।" पुलिस ने बताया कि युवती ने दोनों भाई और बहन को परेशान और बदनाम करने के लिए सार्वजनिक मंचों पर उनके भाई के मोबाइल नंबर के साथ अपमानजनक संदेश प्रसारित किए। वहीं, उनके रिश्तेदारों को भी अश्लील संदेश भेजे गए।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया, "जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन नंबर 19 वर्षीय युवती की मां के नाम पर पंजीकृत था। जिसके बाद उत्तर पश्चिम दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में रहने वाली युवती को शनिवार को पकड़ लिया गया।"

महिला के हवाले से पुलिस ने बताया, वह शिकायतकर्ता के भाई को जानती है और वे दोनों अच्छे दोस्त हैं। हालाँकि, उनके भाई ने अज्ञात कारणों से इलाके में उसकी छवि खराब करना शुरू कर दिया था। जिसका बदला लेने के लिए, उसने उस आदमी और उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें बनाई और उसके परिवार को बदनाम करने के लिए अनुचित टिप्पणियां की।

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: सुक्खू सरकार ने किया कर्मचारी चयन आयोग को भंग 

ताजा समाचार

कन्नौज हादसा: अस्पताल में पहुंचे घायल तो सीएमएस ने खुद संभाली कमान, लोगों का कराया एक्सरे और सीटी स्कैन
Barabanki News: कॅरियर मेला उड़ान में 10 हजार छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग, स्कूलों एवं संस्थाओं ने लगाए स्टॉल
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के संकल्प पर हम तेजी से अग्रसर
इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही