बरेली: मध्यान्ह भोजन में की गड़बड़ी तो शासन तक पहुंच जाएगी शिकायत
बरेली, अमृत विचार। बच्चों के समग्र विकास के लिए परिषदीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन दिया जाता है। इसमें आए दिन गड़बड़ी की शिकायतें मिलती हैं। शासन ने इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से अंकित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जारी नंबर की जानकारी बच्चों को भी देने के लिए कहा गया है। इस संबंध में बीएसए ने सभी प्रधानाध्यापकों व खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।
सभी स्कूलों पर दीवारों पर मध्यान्ह भोजन का मैन्यू पहले ही अंकित है, लेकिन अब हेल्प लाइन नंबर 1800180066 भी अंकित कराया जाएगा। इस टोल फ्री नंबर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मध्यान्ह भोजन संबंधी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शासन स्तर पर इन शिकायतों तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि टोल फ्री नंबर के बारे में सभी अभिभावक व बच्चों को भी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे मध्यान्ह भोजन में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर शिकायत कर सकें।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्वयंसेवकों ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का किया आयोजन