काशीपुरः बैंड बाजे के साथ निकली किन्नरों की कलश व शोभायात्रा

काशीपुरः बैंड बाजे के साथ निकली किन्नरों की कलश व शोभायात्रा

काशीपुर, अमृत विचार। दिलशाद नायक की याद में आयोजित किन्नर महासम्मेलन के सातवें दिन कलश व शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में देश के दूर-दराज स्थान से आए किन्नर प्रमुख बग्गियों पर सवार थे। इस दौरान किन्नरों ने बैंड बाजों की धुन पर जमकर नृत्य किया।

सोमवार को अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के सातवें दिन परवीन नायक व सपना नायक के नेतृत्व में जसपुर रोड स्थित एक रिजॉर्ट से शोभायात्रा निकाली गई। जिसका उद्घाटन पूजा अर्चना के बाद कलश उठाते हुए किन्नर समाज की छह बहुओं ने किया, जो कलश लेकर बग्गी में सवार हुईं। यात्रा कुंडा तिराहे, बैलजूड़ी, ढेला पुल होते हुए शहर स्थित मां मनसा देवी मंदिर पहुंची।

जहां किन्नर समुदाय के प्रमुखों ने पूजा अर्चना कर मंदिर में एक घंटा चढ़ाया। जिसके बाद यात्रा में शामिल किन्नरों ने छोटे गुरुद्वारे पहुंच दान दक्षिणा भेंट की और मत्था टेका। साथ ही अरदास भी की। जिसके बाद यात्रा झंडू शाह बाबा के मजार पर पहुंची। वहां किन्नरों ने मजार पर चादर चढ़ाई और दुआ मांगी। यात्रा का समापन वापस रिजॉर्ट पहुंचकर हुआ। इस दौरान शोभायात्रा का समाजसेवियों व संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया।

प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के लिए दुआ
अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के दौरान किन्नरों ने देश के प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेश के मुखिया तक के लिए दुआ मांगी। किन्नरों ने अपने सम्मेलन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के तहत जहां देश के बच्चों की सेहत व भविष्य को लेकर दुआ मांगी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए भी दुआ मांगी गई। इसके साथ ही अब तक के सफल कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी और इसी तरह आगे भी कार्य करने की दुआ दी।