बरेली : पत्नी से विवाद होने पर युवक ने लगाई फांसी, नौ महीने पहले हुई थी शादी

बरेली : पत्नी से विवाद होने पर युवक ने लगाई फांसी, नौ महीने पहले हुई थी शादी

बरेली,अमृत विचार। पत्नी से विवाद होने पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है मामला? 
थाना सुभाष नगर के सर्वोदय नगर में रहने वाले शिवम शर्मा (31) का नौ महीने पहले फर्रुखाबाद की दिव्या मिश्रा से विवाह हुआ था। रविवार को पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर शिवम घर से चला गया। मुख्तार बिल्डिंग में रह रहे उसके पिता को जब यह बात पता चली तो उसे लेकर घर आ गए और घर पर छोड़ कर चले गए। रात को शिवम ने कमरा बंद कर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली : वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कॉर्डिनेशन कमेटी ने की ये मांग