छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद, CM बघेल ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा कर्मियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो जवान शहीद
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सोमवार को नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। राजानंदगांव के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि घटना महाराष्ट्र से सटे जिले में बोरतलाव पुलिस थाना अंतर्गत इलाके में सुबह सात बजे और आठ बजे के बीच हुई जब दोनों पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिला बल के हवलदार राजेश सिंह और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक अनिल कुमार मोटरसाइकिल से बोरतलाव पुलिस शिविर से महाराष्ट्र सीमा की ओर जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद नक्सलियों ने उन पर गोली चला दी।
नक्सलियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने रास्ते में अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। हमले के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने हथियार नहीं रखा था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनकी मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी और राज्य की राजधानी से 180 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है।
राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के समीप नक्सली हमले में 2 जवानों की शहादत का समाचार दुखद है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023
ईश्वर उनके परिवारों को शक्ति दे। हम सब साथ हैं। ओम् शांति:
सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नक्सली हिंसा में शहीद हुए दो जवानों के प्रति दुख जताया है। बघेल ने राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के समीप नक्सली हमले में दो जवानों की शहादत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।