बरेली : 300 बेड अस्पताल में एक महीने से 'रजिस्टर' तक नहीं, कैसे हो मरीजों की जांच?

बरेली : 300 बेड अस्पताल में एक महीने से 'रजिस्टर' तक नहीं, कैसे हो मरीजों की जांच?

बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार है। मरीजों को जहां एक ओर दवा तक मुहैया नहीं हो पा रही, वहीं दूसरी तरफ मेडिकल टेस्ट कराने आए मरीजों के लिए लिखने तक के रजिस्टर तक नहीं है। इस कारण वह बहुत ही परेशान हैं।

सरकार ने मरीजों को राहत देने के लिए तीन सौ बेड कोविड अस्पताल में ओपीड़ी शुरू कर दी है। जिसको शुरू हुए काफी समय हो गया, लेकिन यहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार है। डॉक्टर व स्टाफ की कमी के साथ ही दवा का भी टोटा है। हालात इतने खराब हैं कि रिपोर्ट लिखने व मरीजों की एंट्री करने के लिए एक महीने से रजिस्टर नहीं है। मरीजों का कहना है कि रजिस्टर न होने पर उनकी एंट्री नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें- बदायूं में बेटिकट पर एआरएम निलंबित हुए तो बरेली में क्यों बचाए जा रहे अधिकारी