बरेली: सुधार परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, प्रवेश पत्र जारी

बरेली: सुधार परीक्षाएं कल से होंगी शुरू, प्रवेश पत्र जारी

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की सुधार परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो जाएंगी। परीक्षा में 450 महाविद्यालयों के 41657 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। विश्वविद्यालय ने छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से लॉगिन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

सुधार परीक्षाएं द्वितीय और तृतीय पाली में होंगी। द्वितीय पाली सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और तृतीय पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए 59 केंद्र बनाए गए हैं। बरेली में नौ केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें बरेली कॉलेज में ही 17 महाविद्यालयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।

अधिकांश परीक्षाएं द्वितीय व तृतीय पाली में
इससे पूर्व 15 फरवरी से बीएससी और एमएससी कृषि की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में 1 मार्च से विषम सेमेस्टर की भी परीक्षाएं होंगी। ऐसे में अब लगातार परीक्षाओं का आयोजन होगा। परीक्षा के दौरान पढ़ाई न प्रभावित हो, इसके लिए अधिकांश परीक्षाएं द्वितीय व तृतीय पाली में ही रखी गई हैं। विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: किसानों को साथ लेकर डूबा आलू का भाव, लागत निकलनी भी मुश्किल