मुरादाबाद : हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति
ब्लाक, नगर पंचायत व गांव-गांव में आयोजित होंगे कार्यक्रम

मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर के गुरहट्टी चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इसमें सभी ब्लाक व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा जिले के पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों की जानकारी दी।
बताया कि हाथ से हाथ से जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम जो हो चुके हैं और जो ब्लॉक स्तर पर आयोजित होंगे, उन कार्यक्रमों की सभी ब्लाक व नगर अध्यक्ष तारीख सहित कार्यक्रम सूची बनाकर जिला कार्यालय को भेज दें। यह सूची प्रदेश कार्यालय भेजी जाएगी। इन कार्यक्रमों में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तरीय नेता व प्रभारी शामिल होंगे।
ब्लाक स्तर पर यात्रा के प्रभारी नियुक्त हैं। वह यात्रा को गति देने में निगरानी रखेंगे। सभी ब्लाकों में राहुल गांधी का संदेश पत्र इस यात्रा के जरिए गांव स्तर तक पहुंचाया जाएगा। इससे लोगों को कांग्रेस से जुड़ने के लिए बल मिलेगा। लोग जान सकेंगे कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जनता के लिए संघर्ष कर रही है।
इस मौके पर मोहम्मद उल्लाह चौधरी, दाऊद खान, अतीक अहमद, नरेंद्र पाल सिंह, विवेक गुप्ता, डा. सिराज अंसारी, शरीफ आजाद, अल्पसंख्यक जिला चेयरमैन अफजल साबरी, भयंकर सिंह बौद्ध, आलोक कुमार जाटव, राजेंद्र बाल्मीकि, अतीक अहमद, हाजी लाइक अहमद, कामिल मंसूरी, राहत अली, मोहम्मद जुनैद, डा. मोहम्मद हनीफ, गयूर अंसारी व मोहम्मद सादिक सिद्दीकी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:- 'रामपुर रियासत के नवाबों की पसंद थे ढाई सौ तरह के पकवान'