अखिल भारतीय दलित लेखक सम्मेलन का होगा आयोजन
.jpg)
नई दिल्ली। साहित्य अकादेमी कल यानी सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में अखिल भारतीय दलित लेखक सम्मेलन का आयोजन कर रही है। साहित्य अकादेमी ने रविवार को यहां बताया कि यह सम्मेलन 21 फरवरी को संपन्न होगा। सम्मेलन का अध्यक्षीय वक्तव्य प्रख्यात तेलुगु विद्वान और लेखक के. इनोक और बीज वक्तव्य प्रख्यात हिंदी आलोचक बजरंग बिहारी तिवारी देंगे।
स्वागत वक्तव्य साहित्य अकादेमी के सचिव के.श्रीनिवासराव प्रस्तुत करेंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन में विभिन्न भारतीय भाषाओं के लगभग 30 दलित कवि,लेखक,आलोचक और विद्वान भाग ले रहे हैं। सम्मेलन का पहला सत्र दलित साहित्य की वर्तमान स्थिति और उसकी चुनौतियां विषय पर होगा जिसकी अध्यक्षता लक्ष्मण गायकवाड करेंगे और इसमें जयदीप सारंगी (अंग्रेजी) मोहन परमार (गुजराती) और के एस. माधवन (मलयालम) अपने-अपने विचार रखेंगे।
कहानी और कविता पाठ के सर्व श्री सिखामनी, शरण कुमार लिंबाले बलबीर माधोपुरी , पी. शिवकामी और जयंत परमार की अध्यक्षता में होंगे जिनमें सर्वश्री लीलाधर मंडलोई, पितांबर तराई ,कौशल पंवार ,चंद्र मोहन किस्कू, धीरज बसुमतारी, एच.टी. पोटे, सत्यजीत आर, कर्मशील भारती, बी.एल. पारस, दीप नारायण विद्यार्थी , राकेश वानखेडे, शिवबोधि, कल्याणी ठाकुर चराल, अशोक अंबर, बीनू बामनिया ,रजत रानी मीनू, लीलेश कुड़ालकर और मदन बीरा अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।
ये भी पढ़ें : MP: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में लगी आग