बरेली: आज मनाई जाएगी जन्माष्टमी, मंदिरों में तैयारी पूरी
बरेली, अमृत विचार। शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में आज यानि बुधवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। बता दें कि जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्ठमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। इन दोनों नक्षत्रों को शुभ योग 12 अगस्त को पड़ रहा है। इसके चलते शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में …
बरेली, अमृत विचार। शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में आज यानि बुधवार को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। बता दें कि जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्ठमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में मनाया जाता है। इन दोनों नक्षत्रों को शुभ योग 12 अगस्त को पड़ रहा है। इसके चलते शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने के लिए शहरी से लेकर घर में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। जगह-जगह लोग लड्डूगोपाल को सजाने के लिए वस्त्र, मुकुट, बासुंरी, झूला खरीदते नजर आए। त्रिवटीनाथ मंदिर में साफ-सफाई व सजावट का काम लगभग पूरा हो गया है। त्रिवटीनाथ मंदिर मीडिया प्रभारी सजीव अग्रवाल ने बताया कि परंपरागत तरीके से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मंदिर में सजावट का काम पूरा कर लिया गया है। मंदिर की जो आरती होगी उससे मंदिर के फेसबुक पर पेज पर लाइव चलाई जाएगी।
हरि मंदिर के पुजारी सुनील ने बताया कि मंदिर को रात में नहीं खोला जाएगा। मंदिर को पूरी तरह से रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा चुका है। प्रसाद वितरण पर पूरी तरह रोक रहेगी।
बांके बिहारी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जे.पी ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कीर्तन होगा। मीडिया प्रभारी ने संजय अरोड़ा ने बताया कि मंदिर को इस बार विदेशी फूल से सजाया जा चुका है। जो कोलकाता से मंगाये जा चुके हैं। इनमें आर्केट कारनेशन, सन ऑफ इंडिया ग्रेट, स्टार रजनीगंधा, टाटा रोज आदि फूल शामिल है। मंदिर के बाहर भक्तों को दर्शन के लिए स्क्रीन एलईडी लगाई जा रही है। जिससे भक्त बाहर से दर्शन कर पांएगे। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के लिए वृंदावन से वस्त्र आ चुके है। कल सुबह मंदिर 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगा। इसके मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया जाएगा। सनातन धर्म मंदिर कमेटी के महामंत्री संजीव चांदना ने बताया कि मंदिर में भगवान को वस्त्र पहनाने के लिए मथुरा से वस्त्र मंगाये है। प्रसाद वितरण मंदिर में रात को 12 बजे किया जाएगा।
योगेश्वर श्रीकृष्ण ने यहां लिया अवतार
जिला जेल के बंदी सुनील ने जन्माष्टमी के अवसर पर जेल की दीवार में एक सुंदर पेंटिंग बनाई। इस पेटिंग में इसमें उसने कारागार को तपो भूमि बताया और श्रीकृष्ण के अवतार की जगह बताई है। साथ ही भारत का नक्शा बताते हुए वंदे मातरम भी लिखा है। बंदी ने मंगलवार को जन्माष्टमी के लिए ही इस पेंटिंग को बनाया है। साथ ही लिखा कि तपोभूमि समझो इसे, न समझो कारागार। योगेश्वर श्रीकृष्ण ने यहां लिया अवतार।