बरेली: CUET में अगले सत्र की तैयारी, रुविवि के पिछले ही प्रवेश अटके

रुविवि में सत्र 2022-23 के प्रवेश जनवरी अंत तक हुए, कई की सीट नहीं लॉक

बरेली: CUET में अगले सत्र की तैयारी, रुविवि के पिछले ही प्रवेश अटके

बरेली, अमृत विचार। सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ) ने सत्र 2023-24 में प्रवेश की तैयारी कर दी है। 9 फरवरी से प्रवेश परीक्षा के आवेदन भी भरे जा रहे हैं। 21 मई से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी लेकिन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अभी तक सत्र 2022-23 के ही कई छात्रों के प्रवेश अटके हुए हैं।

अलग-अलग कारणों की वजह से उनकी सीट ही नहीं लॉक हो रही हैं। जबकि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भी भरे जा रहे हैं। इसी वजह से छात्रों को फार्म भरने में भी दिक्कतें हो रही हैं। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों व संस्थानों को सीयूईटी के तहत ही छात्रों के प्रवेश का आग्रह किया है, ताकि छात्रों की पैसों की बचत हो और उन्हें अलग-अलग टेस्ट देकर परेशान न होना पड़े।

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में अभी बीटेक, बीफार्मा, बीएचएम व कुछ अन्य पाठ्यक्रमों में ही सीयूईटी के तहत प्रवेश हो रहे हैं। स्नातक और परास्नातक के अन्य पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश होते हैं। पूर्व के सत्रों में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई के आखिरी सप्ताह से ही शुरू होती है और करीब चार से पांच महीने तक प्रवेश होते रहते हैं। सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू हुई थी और 20 जनवरी तक प्रवेश होते रहे हैं। स्नातक में 23 जनवरी तक विषय संशोधन किए गए हैं। इसके बावजूद भी कई छात्रों की सीटें लॉक होने को रह गई हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: बस में सवार 22 यात्रियों में सिर्फ 19 के बनाए टिकट, धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज