बरेली: 17 नालों के पानी को साफ कर नदियों में किया जाएगा प्रवाहित

बरेली,अमृत विचार। एनजीटी की सख्ती के बाद नगर निगम के अफसर सजग हो गए है। रामगंगा सहित अन्य नदियों में गंदा पानी, पालीथिन को जाने से रोकने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए नालों में स्कऱीनिंग वार सिस्टम लगाया जाएगा। इस योजना पर 17 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मंगलवार को सड़, नाला …

बरेली,अमृत विचार। एनजीटी की सख्ती के बाद नगर निगम के अफसर सजग हो गए है। रामगंगा सहित अन्य नदियों में गंदा पानी, पालीथिन को जाने से रोकने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए नालों में स्कऱीनिंग वार सिस्टम लगाया जाएगा। इस योजना पर 17 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। मंगलवार को सड़, नाला और पुलिया निर्माण के लिए करीब एक करोड़ के टेंडर जारी किया गया है।

शहर के प्रमुख 17 नालों में पालीथिन न जाए, इसके लिए जाली लगाया जाएगा। इसके लिए 17 लाख 99 हजार रुपये से 17 नालों में स्क्रीनिंग वार सिस्टम बनाया जाएगा। नालों में जाली लगाने से पानी छनकर नदियों में गिरेगा। इससे पालीथिन और थर्माकोल अलग कर दिया जाएगा। जबकि नालों में वायरोमेडिशन तकनीकी वाले पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी जड़ें पानी को साफ करने का काम करेंगी। इसकी निविदा जारी कर दी गई है, जो 20 अगस्त को खोली जाएंगी।

ताजा समाचार