लखनऊ में सम्मानित हुए 'रंगीन शिमला मिर्च' की खेती के लिए आंवला के लोकराज मौर्य

लखनऊ में सम्मानित हुए 'रंगीन शिमला मिर्च' की खेती के लिए आंवला के लोकराज मौर्य

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ में राजभवन परिसर में 16 फरवरी से चल रही पुष्प प्रदर्शनी में आंवला के राजपुर कलां निवासी प्रगतिशील किसान लोकराज मौर्य को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें प्रादेशिक फल, शाकभाजी व पुष्प प्रदर्शनी के तहत पॉली हाउस में उत्पादित रंगीन शिमला मिर्च की खेती के लिए दिया गया।

इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने प्रदर्शनी में लोकराज की सरहाना की। जिलाधिकारी शिवांकात द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उपनिदेशक उद्यान पूजा, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने लोकराज मौर्य को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: साढ़े 18 लाख की सरिया समेत ट्रक लेकर चालक फरार, तलाश में जुटी पुलिस