हरदोई : मेडिकल कालेज की बिजली गुल, टार्च दिखा कर हो रहा इलाज !
स्वास्थ्य सेवाओं की सेवा करने में जुटी सरकार को दिखाया जा रहा आईना
अमृत विचार, हरदोई। स्ट्रेचर पर पड़ा मरीज़ और टार्च जला कर उसका इलाज कर रहे डाक्टर, सरकार को आईना दिखाने वाली ऐसी तस्वीर हरदोई मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड की है। सूबे की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल रखने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रही है, लेकिन फिर भी ज़िम्मेदार उसे आईना दिखाने से बाज़ नहीं आ रहें हैं।
मामला हरदोई मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड का है। बताया जा रहा है कि वहां की बिजली गुल हो गई। ज़ाहिर सी बात है कि कुछ भी हो, डाक्टरों को वहां पहुंचने वाले मरीज़ों का इलाज तो करना है। मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड की बिजली गुल थी, उसी बीच एक एक्सीडेंटल मरीज़ वहां पहुंचा।
उस वक्त वहां ड्यूटी पर तैनात ईएमओ ने मरीज़ का इलाज करने के लिए अपनी आस्तीन समेटी और मोबाइल की टार्च जला कर उसका इलाज करने लगे। इस बीच वहां पहुंचें कुछ लोगों ने जब योगी सरकार की ऐसी तस्वीर देखी तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई। किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की भरपूर सेवा कर रही है तो फिर ऐसा क्यों ? इस बारे में वहां के प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की गई,लेकिन बात नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें : UP Board Exam 2023 : सुरक्षा के दावे हजार, परीक्षार्थियों की मेहनत से भरी उत्तर पुस्तिकाएं बाइक पर ‘सवार’