बरेली: महाशिवरात्रि को लेकर सजने लगे शिवालय, रहेगी कड़ी सुरक्षा

बरेली: महाशिवरात्रि को लेकर सजने लगे शिवालय, रहेगी कड़ी सुरक्षा

बरेली, अमृत विचार। महाशिवरात्रि का पर्व कल यानि 18 फरवरी को मनाया जाएगा। इसको मनाने के लिए शहर के मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार शिवरात्रि का व्रत शनिवार को पड़ रहा है। इस दौरान शहर के शिवमंदिरों में रूद्राभिषेक सहित विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। मंदिरों में पूजा-पाठ व अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए साफ-सफाई की जा रही है। साथ ही मंदिरों को फूलों से भी सजाया जा रहा है। क्षेत्र के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना के कार्यक्रम रखे गए हैं। प्राचीन बाबा अलखनाथ मंदिर, प्रसिद्ध धोपेश्वर नाथ मंदिर समेत सात नाथों में तैयारियां की जा रहीं हैं।  

भांग, धतूरा व बेल शिव को प्रिय
भगवान शिव को भांग, धतूरा व बेलपत्र अति प्रिय है। महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भांग, धतूरा व बेलपत्र से पूजन करना चाहिए। इसके अलावा पंचामृत, जल, दूध, दही, घी, शक्कर, शहद व गन्ने के रस से अभिषेक करें। इससे सभी कामनाओं की पूर्ति होती है। पूजा के लिए घर में ही साफ मिट्टी से शिव परिवार बनाकर पूजा करनी उत्तम है। 

शहर के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में शिवरात्रि के पर्व को देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। किसी प्रकार से लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए सुबह से ही मंदिरों में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं, भक्तों को कतार लगाकर मंदिर में दर्शन के लिए भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली : छात्रा से बात करने पर शिक्षक ने टोका तो भड़का छात्र नेता, धमकी देते हुए किया हंगामा 

ताजा समाचार

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
मेरठ सौरभ हत्याकांड: पति की हत्यारिन मुस्कान के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 6 सप्ताह की है प्रेग्नेंट
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट