Bareilly: तीन महीने में ब्लैक स्पॉट करें खत्म , सड़क के किनारे न हों नीचे

Bareilly: तीन महीने में ब्लैक स्पॉट करें खत्म , सड़क के किनारे न हों नीचे

बरेली, अमृत विचार। सड़क के किनारे नीचे होने से वाहन उतरने के दौरान अक्सर हादसे हो रहे हैं। शहर में सौ फुटा रोड, बीसलपुर चौराहे से हरुनगला और कैंट में वीरांगना चौक के पास भी इसी तरह से सड़क के किनारे नीचे हैं। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने इस तरह के किनारों को चिह्नित कर तीन महीने में सही करने के निर्देश दिए हैं।

कमिश्नरी सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में पाया कि मंडल में 128 ब्लैक स्पॉट्स चिह्नित किए गए हैं। इनमें 106 ब्लैक स्पॉट्स को सुधारा गया है। मंडल के अन्य जिलों की तुलना में बदायूं में दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है। इस पर कार्यदायी संस्था ने बताया कि बदायूं के उसावां रोड पर सुरक्षात्मक कदम उठाए गए हैं। बदायूं से बिसौली रोड पर ही छह ब्लैक स्पॉट्स हैं और यह सबसे व्यस्त सड़क है, जिसकी वजह से इस सड़क पर दुर्घटनाएं भी अधिक होती हैं।

कमिश्नर ने कहा कि नई सड़कों की डीपीआर में सभी सुरक्षा मानकों को शामिल किया जाए। इस पर बताया गया कि चयनित सभी ब्लैक स्पॉट्स पर एसपी सिटी के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। कमिश्नर ने कहा कि बरेली में ब्लैक स्पॉट्स को लेकर अच्छा काम हुआ है। बरेली की तरह ही अन्य तीनों जिलों में भी इसी तरह से सुधार किया जाए। पीडब्ल्यूडी की ओर से जो भी सड़कें बनाई जा रही हैं, उनकी लिंक रोड पर सुरक्षात्मक जो भी उपाए किए जाने हैं, उसे भी एस्टीमेट में शामिल करें। 

पेट्रोल पंपों पर दो पहिया वाहन सवार को हेलमेट के साथ ही पेट्रोल देने के नियम का सख्ती से पालन कराया जाए।
आईजी डॉ. राकेश सिंह ने निर्देश दिए कि दुर्घटना या मृत्यु से पहले ही सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं जाएं। इस काम के लिए एआरटीओ और पुलिस आपसी समन्वय से लोगों को जागरूक करेंगे। प्रयास किए जाएं कि किसी भी सड़क पर ब्लैक स्पॉट बन ही न पाएं। बैठक में मंडल के चारों जिलों के एआरटीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।