अयोध्या: टेक होम राशन सेंटर के लिए जिले को मिले चार करोड़
अयोध्या, अमृत विचार। जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पोषाहार उत्पादन के लिए टेक होम राशन सेंटर खोलवाकर रोजगार उपलब्ध कराने में आड़े आ रही धन की कमी को शासन ने दूर कर दिया है। विशेष सचिव ने जिले को करीब चार करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इससे जिले में बन रहे टीएचआर सेंटरों पर सामग्री की खरीद कर उत्पादन शुरू होगा।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर आपूर्ति कर महिलाएं रोजगार से जुडेंगी। जिले के आठ ब्लॉकों में टेक होम राशन उत्पादन के सेंटर खोलने की कवायद शुरू की गई थी। इसमें से सिर्फ दो सेंटर बीकापुर व सोहावल ब्लॉक का कार्य पूरा हो चुका था। भवन किराए पर लेकर मशीनों की खरीद हो चुकी है। अन्य छह सेंटरों में पूराबाजार , मिल्कीपुर, रुदौली, मवई, मया बाजार व अमानीगंज में कार्य अधूरा था।
बजट न होने के कारण मशीनों की खरीद व अन्य कार्य अधूरे पड़े थे। सीडीओ द्वारा शासन को पत्र लिखकर बजट मांगा था। जिसके क्रम में विशेष सचिव संदीप कौर ने चार करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने बताया कि अब कार्य में गति आयेगी।
ऐसे तैयार होगा पोषाहार
टीएचआर प्लांट में लाभार्थियों के हिसाब से अलग अलग टेक होम राशन तैयार होगा। गाइडलाइंस के अनुसार रेसिपी बेस्ड अनुपूरक पुष्टाहार तैयार होगा। इसमें छह माह से तीन साल के बच्चों के लिए आटा बेसन हलवा, तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए आटा, बेसन, बर्फी प्रीमिक्स, दलिया, मूंगदाल, खिचड़ी। गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए भी यही तैयार होगा। अति कुपोषित बच्चों के लिए हलवा बनेगा।
यह भी पढ़ें:-महंत राजूदास से हाथापाई के बाद भाजपा पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा-मेरी हत्या कराना चाहती है BJP सरकार