अयोध्या: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी नहीं करते डाक्टर - कर्मचारी, वार्ड ब्याय के भरोसे अस्पताल
.jpg)
अमानीगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। आम जनमानस को सस्ती और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दोपुर स्वयं बीमार है। हालत यह है कि यह अस्पताल एकमात्र वार्ड ब्वाय की ओर से संचालित हो रहा है। एक चौकीदार था उसका तबादला कर दिया गया तबसे कोई तैनाती नहीं हुई है। वहीं डाक्टर और फार्मासिस्ट ड्यूटी करने से कतराते हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गद्दोपुर 50 हजार की आबादी के इलाज के लिए बनाया गया है। करोड़ों रुपए की लागत से बने भवन और आवास के बावजूद यहां पर गुरुवार को तैनात डॉ. अभिमन्यु, फार्मासिस्ट शंभूनाथ गुप्त, एएलए दीपक व एएनएम लक्ष्मी मौके पर मौजूद नहीं मिली। दोपहर 12 बजे के करीब की गई पड़ताल में डॉक्टर समेत कर्मचारियों के उपस्थित न होने पर जब प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खंडासा डॉ. आनंद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए कारण बताओ नोटिस जारी की जा रही है।
चौकीदार की नियुक्ति के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय राजा ने कहा कि शीघ्र चौकीदार की नियुक्ति की व्यवस्था करा रहे हैं। यदि डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल से नदारद हैं तो यह घोर लापरवाही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मौके पर मौजूद मिले गहनाग गांव के निवासी चिंतामणि सिंह, जगदीशपुर के प्रधान मोहम्मद अंसार चौधरी, दीपक कुमार, अमावा सूफी के अशोक कुमार ने बताया डॉक्टर के न होने से यहां लोगों को दवा व इलाज समय पर नहीं मिल पाता है। यहां डॉक्टर महीने में एक-दो दिन ही आते हैं।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: जल संरक्षण के लिए पूराबाजार के 54 गांवों में बनेंगे सोक पिट