अयोध्या: जल संरक्षण के लिए पूराबाजार के 54 गांवों में बनेंगे सोक पिट

अयोध्या: जल संरक्षण के लिए पूराबाजार के 54 गांवों में बनेंगे सोक पिट

पूराबाजार, अयोध्या। विकासखंड पूरा बाजार के 54 गांवों में कीचड़ और जलभराव से मुक्ति व जल संरक्षण के लिए सोक पिट बनाए जाएंगे। इसकी शुरुआत मॉडल पंचायत रामपुर सरधा से की गई है। इंडिया मार्का टू हैंड पंप से निकलने वाले जल से होने वाले कीचड़ व जलभराव से बचाव के लिए ग्राम पंचायतों में सोक पिट बनवाये जाएंगे जिसका निर्देश एडीओ पंचायत ने सभी ग्राम पंचायत के सचिव को दिया है।

जिसकी शुरुआत रामपुर सरधा ग्राम पंचायत में हुई है। ग्राम पंचायत के सचिव कोमल मिश्रा ने बताया कि 10 इंडिया मार्का टू हैंड पंप पर जल संरक्षण के लिए चेंबर युक्त सोख पिट ग्राम निधि से बनाए गए हैं जो अपने में मिसाल है। एडीओ पंचायत धनजीत ने बताया कि विकासखंड पूरा बाजार की ग्राम पंचायत रामपुर सरधा एक ऐसी ग्राम पंचायत है जो विकास का मॉडल पेश करती है।

ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के निर्माण के दौरान सबसे पहले टाइल्स का प्रयोग और मीटिंग हाल बनाने का काम रामपुर सरधा पंचायत भवन में हुआ था। जिसका मॉडल पूरे जिले में लागू किया गया। इसी प्रकार ब्लॉक में सोक पिट की शुरुआत रामपुर सरधा से हुई है। मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने गांव के निरीक्षण के दौरान सोक पिट देखकर प्रधान और सचिव की तारीफ की थी। इसी तर्ज पर सभी ग्राम पंचायतों में सोख पिट बनवाए जायेंगे।

यह भी पढ़ें:-जिम्स यूपी का पहला ऐसा संस्थान बन गया है जहां पूर्व सैनिकों को बेनकदी चिकित्सा मिलेगी: ब्रजेश पाठक

ताजा समाचार

Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर
IND-W vs WI-W : भारतीय महिला टीम की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर 
बरेली में होगी शूटिंग...मिर्जापुर सीजन-4 के रिलीज की तारीख बता गए एक्टर प्रमोद पाठक
Farrukhabad में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत: पेड़ पर लटकता मिला शव, 2 दिन पहले दिल्ली से घर आया था