लखनऊ: राजधानी में बिछेगा 110 किलोमीटर लम्बी सीवर का जाल

लखनऊ: राजधानी में बिछेगा 110 किलोमीटर लम्बी सीवर का जाल

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के सबसे पिछड़े क्षेत्र फैजुल्लागंज और सीतापुर रोड के लोगों के अच्छे दिन आने वाले हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत दो के तहत इन क्षेत्रों में 110 किलोमीटर लम्बी सीवर लाइन का जाल बिछाया जाएगा। जल निगम के इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।

जल निगम के एक अधिकारी ने बताया कि यह सीवर लाइन फैजुल्लागंज के सभी चारों वार्डों में डाली जाएगी, साथ ही सीतापुर रोड के कुछ इलाकों के साथ इंदिरानगर विस्तारित इलाके को भी इस योजना में शामिल किए जाएगा। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब यह कार्य एक महीने के अदंर शुरू हो जाएगा। फैजुल्लागंज इलाका पिछले करीब 25 वर्ष पहले लखनऊ नगर निगम में आया था, लेकिन अभी तक यहां सीवर लाइन की सुविधा नहीं थी। इसके सभी चार वार्डों की दशा किसी से छिपी नहीं थी। स्थानीय लोगों ने सीवर लाइन बिछाने को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं तक से मुलाकात कर सीवर लाइन की मांग की थी। योजना के प्रस्ताव के अनुसार 110 किलोमीटर लंबी दूरी तक सीवर डाला जाएगा। इससे राजधानी के करीब 50 हजार लोगों को लाभ मिलेगा।

110 किलोमीटर नई सीवर लाइनें पड़ेगी
जलकल विभाग के जीएम राम कैलाश ने जानकारी दी कि फैजुल्लागंज, सीतापुर रोड और इंदिरानगर के विस्तारित इलाके में सीवर लाइन की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल गई है। इससे इन क्षेत्रों की जनता को भी आने वाले दिनों में सीवर की सुविधा मिल सकेगी। शहर में करीब 110 किलोमीटर नई सीवर लाइनें पड़ेगी।

ये भी पढ़ें - लखनऊ में खोदाई से क्षतिग्रस्त हुआ पड़ोस का मकान देखने पहुंचे अधिकारी, हुआ विरोध  

ताजा समाचार