Up Board Exam 2023: परीक्षा कक्ष में नहीं जा सकेगा मोबाइल, 24 घंटे CCTV की निगरानी में रहेंगे प्रश्नपत्र-देखें Video
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षा कराने वाले 5000 से अधिक कक्ष निरीक्षकों को आज प्रशिक्षण दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक बीके दुबे ने बताया कि परीक्षा कक्ष में कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रश्नपत्र 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। स्ट्रांग रूम खोलने और बंद करने का पूरा लेखा-जोखा केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को रखना होगा।
जिले के 143 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराने के लिए 5134 कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं ,जिसमें 4006 बेसिक शिक्षा के हैं जबकि शेष माध्यमिक शिक्षक लगाए गए हैं । इन सभी कक्ष निरीक्षकों का मंगलवार को प्रशिक्षण आयोजित हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा कक्ष के अंदर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकेगा, केंद्र व्यवस्थापक तक परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने के अधिकारी नहीं होंगे ।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम पर प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए हैं। हर समय यह स्ट्रांग रूम , कंट्रोल रूम की निगरानी में रहेंगे। जब भी स्ट्रांग रूम खोला या बंद किया जाएगा उसका पूरा लेखा-जोखा केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगा । बिना स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी के कहीं भी स्ट्रांग रूम नहीं खोला जाएगा।
परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी कराने वाले को बख्शा नहीं जाएगा उसके ऊपर रासुका लगाई जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। जिले के सभी 143 परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिले पर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं ,जो चौबीसों घंटे समस्त परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे इसके लिए 8- 8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई हैं, साथ ही ।7 संवेदनशील केंद्रों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: कल है HSRP लगाने की Last Date, नहीं तो देना होगा कई गुना जुर्माना