बरेली: वैलेंटाइन डे... पुलिस नहीं करेगी रोक-टोक, मर्यादा तोड़ने पर जा सकते हैं जेल

बरेली: वैलेंटाइन डे... पुलिस नहीं करेगी रोक-टोक, मर्यादा तोड़ने पर जा सकते हैं जेल

बरेली,अमृत विचार। शहर में वैलेंटाइन डे को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। इस बार प्रेमी युगल को पुलिस रोकेगी नहीं, मगर मर्यादा तोड़ने पर जेल भेज सकती है। इसके अलावा पार्क में आए लोगों के साथ कोई अभद्रता ना हो, इसकी भी निगरानी पुलिस करेगी। शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों, मॉल में भी पुलिस की टीम सक्रिय रहेंगी। 

एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि शहर के सभी मॉल, पार्क, होटल, सिनेमा हॉल के अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस का पहरा रहेगा। एंटी रोमियो टीम भी शहर में जगह-जगह गश्त पर रहेगी। 

एसपी सिटी ने बताया कि घूमने-फिरने पर किसी को कोई रोक-टोक नहीं है, लेकिन किसी को भी सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा किसी के साथ कोई जोर जबरदस्ती ना होने पाए, इसे लेकर भी पुलिस सक्रिय रहेगी। 

प्रमुख चौराहों पर भीड़ को देखते हुए बैरीकेडिंग कराकर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि घूमने निकलने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो। लोगों की सुरक्षा के लिए सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस किसी को परेशान नहीं करेगी, लेकिन कहीं पर भी कोई अमर्यादित काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी। 

इसके साथ प्रेमी जोड़ों को परेशान करने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि वैलेंटाइन के दिन कई संगठन इस दिन प्रेमी जोड़ों को परेशान करता है। कई बार तो विरोध करने वाले मारपीट तक कर देते हैं। कई संगठनों ने इसका विरोध कर हंगामा भी किया है। पुलिस वैलेंटाइन डे पर इसका विशेष ध्यान रखेगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गया युवक, अब तक नहीं लगा सुराग

 

 

 

ताजा समाचार

अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला
बरेली: प्रेम प्रसंग के विवाद में आमने-सामने आए दो पक्ष, मारपीट में चार घायल
लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक लाइट सिग्नल से होगा जाम पर काबू, जल्द ही यातायात में सुधार की उम्मीद
मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना
ग्रेजुएशन में अप्रेंटिसशिप है जरूरी, UGC ने लिया अहम फैसला