पीलीभीत : काम निपटाकर लौट रहे बरेली के ठेकेदार की सड़क हादसे में मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत/ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। काम निपटाकर बाइक से घर जा रहे बरेली के ठेकेदार की सड़क हादसे में जान चली गई। बरेली हाईवे पर ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी से चंद कदम दूर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी।  जहानाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, परिवार में जवान बेटे की मौत के बाद चीख पुकार मची रही। 
                 
बरेली जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया तेली के रहने वाले प्रदीप कुमार (35) पुत्र खेमकरन ठेकेदारी करते थे। जनपद पीलीभीत में भी उनका काम चल रहा है। इस वजह से आवाजाही बनी रहती थी।  शनिवार को वह काम के सिलसिले में ब्लॉक ललौरीखेड़ा आए थे।  रात करीब पौने नौ बजे काम निपटाकर बाइक से वापस घर जाने के लिए निकले। बरेली हाईवे पर ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी से कुछ दूर पहुंचते ही किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए। 

परिचितों से जानकारी मिलने पर परिवार वाले भी आ गए। घायल को इलाज के लिए बरेली ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहानाबाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। उसके बाद रविवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  इधर, मौत के बाद ठेकेदार के परिवार में चीख पुकार मच गई। सभी का रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के दो बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: 16 फरवरी से परीक्षाएं, डीएम बोले- लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार