गोंडा : बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों को कार्यमुक्त न करने पर तीन कालेज के प्रधानाचार्यों को नोटिस
जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी
अमृत विचार, गोंडा। यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के लिए लगाई गई ड्यूटी में शिक्षकों को कार्यमुक्त न करने पर तीन स्कूलों की मान्यता पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। शिक्षकों को कार्यमुक्त न करने पर डीआईओएस ने इन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति मे मान्यता प्रत्याहरण की चेतावनी दी गई है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए 143 परीक्षा केंद्रों पर में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी करने के लिए बेसिक व माध्यमिक माध्यमिक शिक्षा के करीब पांच हजार शिक्षक लगाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सात फरवरी को कक्ष निरीक्षण कार्य में लगे शिक्षको की सूची जारी कर दी गई थीं। ड्यूटी पर लगाए गए शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के लिए संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किया था,लेकिन आरएसएम इंटर कॉलेज कुदरखा ,स्वामी दयाल इंटर कालेज तिलका व विजय लक्ष्मी बालिका कालेज मैजापुर ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं किया।
रविवार को जब जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्यमुक्त किए गए शिक्षकों की स्थिति को लेकर जानकारी की तो इन तीन स्कूलों की मनमानी सामने आई। इस पर नाराजगी जताते हुए डीआईओएस ने संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी कर ड्यूटी पर लगाए गए शिक्षकों को तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्देश जारी किया है। लापरवाही बरतने पर स्कूलों की मान्यता प्रत्यायन की चेतावनी भी दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया की परीक्षा को सकुशल संपन्न करना शासन की प्राथमिकता है ,जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें संबंधित प्रधानाचार्य तत्काल कार्यमुक्त करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : एसजीपीजीआई : उत्तर प्रदेश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी के जरिये निकाला थायराइड का ट्यूमर