रायबरेली में दो पक्षों के विवाद में खुलेआम लहराए असलहे, पुलिस ने लिया ये बड़ा Action
.jpg)
शिवगढ़/ रायबरेली, अमृत विचार। बन्दूक और लाठी-डण्डा लिए दो पक्षों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर बंदूक अपने कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के सुगंधखेड़ा मजरे जड़ावगंज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला सहित कई लोग लाठी-डण्डा लेकर आपस में गाली-गलौज एवं कहासुनी करते दिखाई पड़ रहे हैं। जिनमें से एक व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए दिखाई पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों का बहुत पुराना पारिवारिक जमीनी विवाद है। जिसको लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वायरल वीडियो के संबंध में जब थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों का पारिवारिक विवाद है।
बाग में पेड़ों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति बन्दूक लेकर आ गया था। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है बन्दूक कब्जे में ले ली गई है, जांचकर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें - रायबरेली: आग लगने से लाखों की गृहस्थी जलकर खाक, ग्रामीणों ने पाया काबू