हरदोई: आंगनबाड़ी कार्यकत्री के हाथ से छीन कर फाड़ दिए दस्तावेज

हरदोई। बीएलओ की ड्यूटी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री दस्तावेज लेकर अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी। उसी बीच रास्ते में मिले लोगों ने उसे रोककर उसके पति से अभद्रता की, जिसका विरोध करने पर हाथ से दस्तावेज़ छीन कर फाड़ दिए। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि बेहटागोकुल थाने के रामापुर रहोलिया निवासी चन्द्रेश पाण्डेय की पत्नी राधारानी लोनार पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह आंगनबाड़ी केन्द्र महमदापुर केंद्र की कार्यकत्री है और बीएलओ की ड्यूटी भी कर रही है। शुक्रवार की सुबह वह अपने पति के साथ बाइक से दस्तावेज़ और बीएलओ के कागजात लेकर सीडीपीओ कार्यालय बावन आ रही थी।
इसी बीच रास्ते में बबनापुर मुजाहिदपुर रोड पर खारजा पुलिया के पास गांव का ही एक युवक अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे रोक कर अभद्रता करने लगा। पति के विरोध करने पर उन तीनों ने उसके दस्तावेज़,रजिस्टर और बीएलओ के काग़ज़ात छीन कर फाड़ दिए और मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: नशेड़ी दूल्हे का दुल्हन ने तोड़ा गुरुर, फेरे लेने से किया इनकार, बैरंग लौटी बारात