Peddi Teaser: राम चरण के एक्शन ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, पेड्डी का फर्स्ट शॉट वीडियो हुआ रिलीज 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई।  श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर, निर्माताओं ने इस फिल्म का पहला शॉट वीडियो रिलीज किया और फिल्म की रिलीज़ की तारीख की भी घोषणा की। पहला शॉट एक जबरदस्त सीन के साथ शुरू होता है। राम चरण एक शानदार, दमदार एंट्री करते हैं। वह अपने कंधे पर बल्ला लटकाए हुए और मुंह में सिगार लिए हुए अविश्वसनीय आत्मविश्वास के साथ क्रिकेट मैदान पर चलते नजर आते हैं।

फिल्म पेड्डी में प्रमुख भूमिकाओं में राम चरण, जान्हवी कपूर, शिवराजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा नजर आएंगे। इसे बुची बाबू सना ने लिखा और निर्देशित किया है, और मैत्री मूवी मेकर्स और सुकोमार राइटिंग्स द्वारा प्रस्तुत किया गया है, और वृधि सिनेमा के बैनर तले निर्मित किया गया है। फिल्म का निर्माण वेण्कट सत्येश किलारू द्वारा किया गया है, जबकि संगीत ए.आर. रहमान द्वारा, सिनेमाटोग्राफी आर. रत्नवेलू द्वारा, उत्पादन डिजाइन अविनाश कोल्ला द्वारा, संपादन नवीन नूली द्वारा और कार्यकारी निर्माता के रूप में वी. वाई. प्रभीन कुमार हैं। यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ेः 'काला कानून वापस लो...'वक्फ विधेयक को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेकां विधायकों ने खूब किया हंगामा

संबंधित समाचार