मुरादाबाद : फर्म में कर्मचारी की जहरीला पदार्थ देकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ से मौत की हुई पुष्टि, फर्म स्वामी व उसके बेटे समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट

मुरादाबाद : फर्म में कर्मचारी की जहरीला पदार्थ देकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में गोट रोड स्थित आरएच इंटरनेशनल निर्यात फर्म में सोमवार की सुबह कर्मचारी दीपक सिंह की जहरीला पदार्थ देकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर परिजन, ग्रामीण और संगठनों के पदाधिकारी पहुंच गए और हत्या करने का आरोप लगाते हुए फर्म में पांच घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में फर्म मालिक तस्लीम हुसैन, उसके बेटे अब्दुल्ला आलम और मैनेजर मंजर आलम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जहरीले पदार्थ से मौत होने की पुष्टि हुई है।

हेल्पर की संदिग्ध मौत

थाना मूंढापांडे के भदासना निवासी दीपक सिंह लगभग चार साल से आरएच इंटरनेशनल फर्म में स्टोर रूम में कार्यरत था। दीपक की पत्नी शीतल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फर्म मालिक और उसके बेटे व मैनेजर ने उसके पति को निकालने के लिए कह दिया था। लगभग 10 दिन पहले तीनों ने दीपक के साथ गाली गलौज की थी। शीतल का दावा है कि उसके पति ने कई बार घर पर शिकायत की थी कि फर्म में उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। यह लोग मेरी हत्या कर सकते हैं। शीतल ने नौकरी छोड़ने के लिए कहा तो दीपक ने उसे यह कहकर शांत कर दिया था कि वह आज अपना वेतन लेकर आ जाएगा। सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे दीपक फर्म के स्टोर रूम में जहां कैमरे का फोकस नहीं था, वहां पहुंचा।

आरोप है कि तस्लीम हुसैन, मंजर आलम, अब्दुल्ला आलम और एक अज्ञात व्यक्ति ने दीपक को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने फर्म में ही दीपक को रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद आरोपियों ने दीपक को अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए और शव लेकर फैक्टरी चले गए। इसके बाद परिजन, ग्रामीण आ गए और उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

सूचना मिलने पर सीओ कटघर आशीष कुमार सिंह और थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों को समझाकर शांत कराया। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई है।

ये भी पढ़ें : Moradabad : रुड़की रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना