Kanpur: चेकिंग अभियान में बिना लाइसेंस ई-रिक्शा चलाते मिले नाबालिग, 146 वाहनों का काटा गया चालान
On
.jpg)
कानपुर, अमृत विचार। आरटीओ और ट्रैफिक की टीम ने शहर और नगर की सीमाओं पर घेराबंदी करके अराजकता फैला रहे ई रिक्शों के खिलाफ अभियान चलाया। कई चालक नाबालिग मिले जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। चेकिंग टीम ने ऐसे 15 ई रिक्शों को सीज कर दिया जबकि 146 वाहनों के चालान किये गये।
रविवार को आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह, एआरटीओ क्रमश: आरके वर्मा, अंबुज भास्कर, डीके सिंह, कहकशां खातून की अगुवाई में शहर की सीमाओं नौबस्ता, बर्रा, कर्रही, पनकी समेत अन्य स्थानों पर घेराबंदी करके ई रिक्शों की चेकिंग की गई। ट्रैफिक पुलिस ने गलत दिशा में आने वाले 137 वाहनों का चालान किया। कुल 1206 वाहनों के चालान किये गये।