अयोध्या: अटक सकता है शिक्षकों का प्रमोशन, अभी तक नहीं हुई सब्जेक्ट मैपिंग

अयोध्या: अटक सकता है शिक्षकों का प्रमोशन, अभी तक नहीं हुई सब्जेक्ट मैपिंग

अयोध्या, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से शिक्षकों का प्रस्तावित प्रमोशन और तबादला अटक सकता है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेश के बाद भी अभी तक जिले में किसी भी ब्लाक में स्कूलों में सब्जेक्ट मैपिंग पूरी नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि केवल बीकापुर और सोहावल ब्लॉक में सब्जेक्ट मैपिंग हुई वह भी आधे- अधूरे स्कूलों की। जबकि महानिदेशक द्वारा 25 जनवरी तक ही मैपिंग पूरी करने के लिए आदेश दिया गया था।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सब्जेक्ट मैपिंग की जानी थी। इसे प्रमोशन और तबादलों के मदद कराये जाने का आदेश दिया गया था लेकिन जिले में खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक यह पूरा नहीं हो सका है। जिसके कारण शिक्षकों का प्रस्तावित प्रमोशन यहां खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है। 

बता दें कि सब्जेक्ट मैपिंग की जरूरत इसलिए पड़ रहीं है क्योंकि प्रमोशन विद्यालय में होगा वहां पर किस विषय के सहायक शिक्षक की आवश्यकता है अथवा नहीं उसका निर्धारण किया जायेगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि मैपिंग पूरी किए जाने के लिए 13 फरवरी तक का समय खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि मैपिंग के आधार पर ही प्रमोशन सूची तैयार की जाएगी। बीएसए का कहना है कि मैपिंग शीघ्र पूरी की जायेगी। 

सब्जेक्ट मैपिंग के मार्गदर्शी सिद्धांत 

  1. यदि कोई साइंस ग्रेजुएट है तो वह साइंस मैथ का टीचर होगा।
  2. यदि ग्रेजुएशन में किसी का विषय हिंदी/संस्कृत/उर्दू या अंग्रेजी रहा हो तो वह लैंग्वेज का टीचर होगा
  3. इसके अतिरिक्त अन्य ग्रेजुएशन सोशल साइंस के टीचर होंगे।

यह भी पढ़ें:-UP के इस जिले में है कुतिया मंदिर, भक्तों की पूरी होती है हर मनोकामना, सच्चाई जान हो जाएंगे हैरान