हल्द्वानीः मामूली बात पर रॉड से फोड़ा युवक का सिर
हल्द्वानी, अमृत विचार। लामाचौड़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने मामूली बात पर युवक के सिर पर रॉड से हमला कर दिया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कलावती कॉलोनी नवाबी रोड निवासी नीरज सिंह ने बताया कि वह गुरुवार शाम अपने साथी तुषार के साथ धाम मंदिर से लामाचौड़ की ओर जा रहा था। इस बीच वह सड़क किनारे वाहन पार्क कर शौचालय गए। तभी वहां कार से रवि बोरा, निर्मल सिंह, तुषार बगड़वाल दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंच गए और बिना बात के उनसे झगड़ना शुरू कर दिया।
इस बीच एक युवक ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया। आनन-फानन में उन्हें बेस अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित ने कहा कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।