रुद्रपुरः धमका कर एटीएम कार्ड से रुपये निकालने का 15 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास चौकी पुलिस ने दो माह से फरार चल रहे इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पिछले साल डरा धमकाकर एक व्यक्ति से जबरन एटीएम कार्ड से हजारों की नकदी लूट ली थी। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
शुक्रवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल और एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि 29 नवंबर 2022 को वार्ड 19 आवास विकास निवासी सुशांत पाल को 28 नवंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने डरा धमका कर एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। जिसमें तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। चौथा आरोपी बागवाला बिंदुखेड़ा निवासी खजान सिंह फरार चल रहा था। जब आरोपी पकड़ में नहीं आया तो उस पर 15000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
गुरुवार को आरोपी रामलीला मैदान के समीप देखा गया। जिसकी सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप की आवास विकास पुलिस ने मौके पर दंबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक हजार रुपये बरामद किए।