बरेली: ओवरब्रिज के लिए रेल मंत्री से मिले धर्मेंद्र कश्यप

बरेली, अमृत विचार : आंवला के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने नई दिल्ली में रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर महेशपुरा रेलवे क्रॉसिंग और चौकीदार वाली क्रॉसिंग के बीच ओवरब्रिज निर्माण जल्द शुरू कराने का आग्रह किया। सांसद ने रेलमंत्री को बताया कि फाटक बंद होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाती है।
ये भी पढ़ें - बरेली: पशुपालक गायों से दूध निकालने के बाद न छोड़ें, वैलेंटाइन-डे की जगह मनाए गौ माता सम्मान दिवस- धर्मपाल सिंह
बरेली-कासगंज की एनईआर लाइन और बरेली चंदौसी की एनआर रेलवे लाइन घंटों बंद रहती है। इससे बरेली बदायूं रूट पर मरीजों को लेकर गुजरने वाली एंबुलेंस को भी घंटों इंतजार करना पड़ता है। सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के अनुसार बरेली-बदायूं रूट एनएचएआई के सर्किट का हिस्सा हो चुका है जिसे चौड़ा करके सिक्स लेन बनाया जाना है।
बरेली-कासगंज ट्रैक और महेशपुरा क्रॉसिंग के ऊपर ओवरब्रिज बनाने की फाइल एनएचएआई ने रेल मंत्रालय को भेजी है। फरीदपुर क्षेत्र के चौकीदार वाली रेलवे क्रॉसिंग की स्वीकृति राज्य सरकार से मिल चुकी है। यहा रेलवे को ओवरब्रिज की निर्माण करना है। रेलमंत्री ने सांसद को जल्द काम शुरू कराने का भरोसा दिया है।
ये भी पढ़ें - बरेली: सभी बैंक किसानों के अधिक से अधिक क्रेडिट कार्ड बनाएं: डीएम