हल्द्वानी: देहरादून ने जीती राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति पुरुष ओपन कबड्डी प्रतियोगिता देहरादून की टीम ने जीत ली। गुरुवार को हल्द्वानी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में देहरादून ने रुद्रप्रयाग को 44-33 से शिकस्त देकर ट्राफी अपने नाम की।
इससे पहले प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के बीच खेला गया। जिसमें रुद्रप्रयाग ने 44-24 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच देहरादून और उधमसिंह नगर के बीच खेला गया।
जिसमें देहरादून ने 49-11 से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच देहरादून और रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रुद्रप्रयाग को 44-33 से शिकस्त देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रोबेशन अधिकारी ब्योमा जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, तिलोक जीना, विमला रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, गौरव उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।