बरेली: पीएम आदर्श ग्राम में बनेंगे 25 लाख के सामुदायिक भवन

जिले के चयनित 66 गांवों में ग्राम पंचायत की देखरेख में तैयार होंगे भवन, डा. भीमराव आंबेडकर उत्सव धाम परियोजना में गांवों का हुआ है चयन

बरेली: पीएम आदर्श ग्राम में बनेंगे 25 लाख के सामुदायिक भवन

बरेली, अमृत विचार : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित गांवों में डा. आंबेडकर उत्सव धाम परियोजना के तहत सामुदायिक भवन निर्माण कराए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले में 66 गांवों का चयन किया गया है। एक गांव में 25 लाख रुपये से इसका निर्माण कराया जाएगा। भवन निर्माण के बाद इसकी देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी।

ये भी पढ़ें -बरेली: अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक विकास खंड बहेड़ी के 12, दमखोदा के 7, शेरगढ़ के 2, आलमपुर जाफराबाद के 3, रामनगर के 4, भोजीपुरा के 3, फतेहगंज पश्चिमी के 2,भदपुरा के 2, बिथरी चैनपुर के 4, मीरगंज के 3, भुता के 10, फरीदपुर के 8 और नवाबंग के 6 राजस्व गांव चयनित किए हैं। यहां सामुदायिक हॉल या भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत स्वामित्व की 500 वर्ग मीटर अतिक्रमण मुक्त भूमि का उपयोग किया जाएगा।

इसमें 125 वर्ग मीटर में एक हॉल, दो कमरे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। भवन में सुरक्षा, स्वच्छता, फर्नीचर, फिटिंग आदि संसाधनों के भविष्य में रखरखाव, गुणवत्ता और देखरेख की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। वहीं समाज कल्याण अधिकारी (विकास) मनोज यादव ने बताया कि डा. आंबेडकर उत्सव धाम परियोजना में उन गांव को चयनित किया गया है, जहां अनुसूचित जातियों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है।

योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों का एक समान रूप से विकास करना है। इसको लेकर प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। सभी चयनित गांवों से जगह का चयन कर भेजने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जल्द निर्माण शुरू कराया जा सके।

ये भी पढ़ें - बरेली: पेट्रोल डालकर झोपड़ी में लगाई आग, युवक गंभीर