अयोध्या पहुंचे कृषि मंत्री, बोले- प्रधानमंत्री ने बढ़ाया देश का मान
कृषि मंत्री ने गौशाला का निरीक्षण किया , खामियों पर जताई नाराजगी

अमृत विचार, अयोध्या। सूबे के कृषि व जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही बुधवार की शाम अयोध्या पहुंचे। उन्होंने गौशाला का निरीक्षण करने के साथ गौपूजन किया। वहीं चौपाल में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि गांव की जिंदगी बेहतर हो सरकार पूरा प्रयास कर रही है।
उन्होंने सबसे पहले बीकापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत चौरे चंदौली में बनी गौशाला का निरीक्षण किया। गाय की पूजा अर्चना कर माला पहनाई और आरती उतारी। मवेशियों को फल, गुड़ इत्यादि सामग्री का सेवन कराया। इस दौरान गौशाला में खामियां देख नाराजगी जाहिर की। चौरे चंदौली गौशाला में 90 मवेशी मिले और भूसा पर्याप्त मात्रा में मौके पर पाया गया।
गौशाला में केयर टेकर और पानी न होने पर नाराजगी जताई ।मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, एसडीएम प्रशांत कुमार, डीडीओ उपेंद्र पाल, बीडीओ चंद्र प्रकाश उपाध्याय मौजूद रहे। वहीं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बीकापुर ब्लॉक परोमा गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, प्रमुख दिनेश वर्मा, संतोष मिश्र, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, सुनील मिश्र, पवन चौरसिया ने स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : गोंडा : दोहरे हत्याकांड के आरोपी की जेल में बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम