WhatsApp ने Status के लिए लॉन्च किए नए फीचर्स, 30 सेकेंड के वॉइस नोट्स लगा सकेंगे यूजर्स

WhatsApp ने Status के लिए लॉन्च किए नए फीचर्स, 30 सेकेंड के वॉइस नोट्स लगा सकेंगे यूजर्स

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने मेसेजिंग ऐप पर स्टेटस (Status) से जुड़े नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिसके तहत यूजर्स स्टेटस में 30 सेकेंड के वॉइस नोट्स शेयर कर सकेंगे। इसके अलावा, यूजर्स को हर स्टेटस के व्यूअर्स के लिए अलग प्राइवेसी सेट करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, वॉट्सऐप ने स्टेटस पर रिऐक्ट करने के लिए 8 इमोजी ऐड किए हैं।

दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में यूजर्स को ढेरों फीचर्स दिए जाते हैं जिनकी सहायता से चैटिंग शानदार होती है। वॉट्सऐप का स्टेटस अपडेट्स फीचर भी करोड़ों यूजर्स रोजा यूज करते हैं। अब इसी फीचर को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है। वॉट्सऐप यूजर्स अब अपनी आवाज में कुछ बोलकर 30 सेकेंड तक की वॉइस रिकॉर्डिंग अपने स्टेटस में शेयर कर सकेंगे। 

Whatsapp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में नया फीचर सामने आया है। इसके साथ स्टेटस अपडेट्स में फोटो, वीडियो और टेक्स्ट के अलावा अब आपको वॉइस नोट्स शेयर करने का विकल्प भी मिलेगा। अब आपको स्टेटस सेक्शन में पेंसिल और कैमरा आइकन के साथ ही तीसरे माइक्रोफोन ऑप्शन भी यूज किया जा सकेगा। इस बटन पर टैप करके स्टेटस में रिकॉर्डिंग लगा सकते हैं। 

वॉट्सऐप स्टेटस फीचर का ऐक्सेस ऐप के बीटा वर्जन में मिला है। इसे अब जल्द सभी के लिए जारी किया जा रहा है। व्हाट्सएप के बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.23.3.18 में नया विकल्प स्टेटस अपडेट्स सेक्शन में दिया जा रहा है। बीटा टेस्टिंग खत्म होने के बाद इसे स्टेबल ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। 

वॉट्सऐप में ऐसे यूज करें नया वॉइस स्टेटस
व्हाट्सएप में वॉइस स्टेटस पाने के लिए एप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें। अपडेट करने के लिए Status सेक्शन में जाएं और इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो

वॉट्सऐप स्टेटस सेक्शन में दाईं ओर सबसे नीचे कैमरा और उसके ऊपर पेंसिल आइकन दिखता है।
वॉइस रिकॉर्डिंग या टेक्स्ट अपने स्टेटस में लगाने के लिए पेंसिल आइकन पर टैप करें।
इसके बाद टेक्स्ट टाइप करने से जुड़ी विंडो खुलेगी, जहां दाईं ओर माइक्रोफोन आइकन बना दिखता है। 
इस आइकन को होल्ड करके आप वॉइस रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
यहां पर आपको 30 सेकेंड से कम की रिकॉर्डिंग करने के बाद Send बटन पर टैप करना है इसके बाद वॉइस रिकॉर्डिंग शेयर हो जाएगी।  
हालांकि स्टेटस सेक्शन में दिखने वाली यह रिकॉर्डिंग केवल वही यूजर्स सुन पाएंगे जिन यूजर्स को नया फीचर मिला है और जिनका ऐप अपडेटेड है। इसके अलावा रिकॉर्डिंग के पीछे दिखने वाला कलर दाईं ओर ऊपर दिख रहे कलर टूल आइकन पर टैप कर बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें : ChatGPT से मुकाबले के लिए Google ने की चैटबॉट 'Bard' लॉन्च करने की घोषणा

ताजा समाचार

Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा
Lucknow News : उधारी वापस मांगने पर पान दुकानदार पर चापड़ से हमला, दोनों हाथ की उंगली कटी