गाजीपुर : पूर्व ग्राम प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

अमृत विचार,गाजीपुर। रामपुर माझा थाना अंतर्गत बासूचक गांव के पूर्व प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह (43) अपने साथियों के साथ कार से एक तिलक समारोह में जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने गाजीपुर नगर के बंसीबाजार स्थित एक पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल भरवाया।
पूर्व प्रधान वहां से थोड़ी दूर आगे ही पहुंचे थे कि संदिग्ध स्थिति में चली गोली उनके सीने में जा लगी। उनके साथी उन्हें खिदराबाद स्थित नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद कार में पूर्व प्रधान के साथ जा रहे लोग उन्हें छोड़कर कार सहित भाग गए।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने कहा कि मृतक के पुत्र की शिकायत पर छानबीन की जा रही है। जांच के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार सहित फरार पूर्व प्रधान के साथियों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : बाराबंकी : तहसील और जिला मुख्यालयों पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन