हॉस्पिटल में ब्रेन हेमरेज से जूझ रहे सहयोगी की मदद को आगे आये शिक्षक, जुटाए एक लाख रुपये
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। बिल्कुल सही कहा गया है कि 'चाहें लाख करो तुम पूजा,तीरथ करो हज़ार,दीन-दुखी को ठुकराया तो सब कुछ है बेकार',बस इसी मकसद से कुछ शिक्षको ने अपने उस साथी की मदद की जो वाकई मदद का हकदार था। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लखनऊ के निजी हास्पिटल में ब्रेन हेमरेज से जूझ रहा है। उसे मदद की दरकार थी, इसी पर अमल करते हुए अहिरोरी ब्लाक के शिक्षकों ने एक-एक कर एक लाख रुपये इकट्ठा कर उस तक पहुंचाए।
दिनेश पाल अहिरोरी ब्लाक में शिक्षा महकमें में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। इन दिनों वह ब्रेन हेमरेज से जूझ रहा है। लखनऊ के निजी हास्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।उसे मदद की दरकार थी,इस पर शिक्षक आशीष सिंह चंदेल, प्रमोद गौतम, चन्द्र हाल, देशराज सिंह,एमडी सिंह, धर्मेन्द्र सिंह और अरविंद कुमार ने दिनेश पाल के बेहतर इलाज के लिए एक लाख रुपये इकट्ठा कर उसके पास पहुंचाए। उम्मीद से कहीं बढ़ कर मदद मिलने पर दिनेश की पत्नी की आंखों से आंसू बरस पड़े।
ये भी पढ़ें -हरदोई में नहीं थम रहीं टप्पेबाजी की घटनाएं, बुजुर्ग के बाद अब महिला बनी निशाना