राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा: तीन दिन प्रवास करेंगे त्रिपुरा के 32 प्रतिनिधि, परंपरा और संस्कृति से होंगे रूबरू
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से संचालित अंतर्राजीय छात्र जीवन दर्शन योजना के तहत राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा में शामिल त्रिपुरा के 32 विद्यार्थी तीन दिन जिले में प्रवास करेंगे। रामलला व विभिन्न मठ मंदिरों में दर्शन-पूजन तथा सरयू आरती के साथ रामकथा संग्रहालय, अयोध्या शोध संस्थान, आर्ट गैलरी समेत अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे और परिवारों के साथ रहकर यहां की परंपरा और संस्कृति से रूबरू होंगे।
यह जानकारी यात्रा संयोजक नवीन आजाद ने दी। सोमवार को वह सिविल लाइन स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पूर्वोत्तर के 450 प्रतिनिधि देश के 64 स्थानों से होकर गुजरेंगे। अयोध्या के आध्यात्मिक, शैक्षिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के लिए त्रिपुरा के 20 छात्र व 12 छात्राएं 10 से 13 फरवरी तक जिले में रहेंगे। दल की ओर से क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा और अनुभव साझा किया जाएगा। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय और नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों से परिचर्चा भी करेंगे। इस अवसर पर महानगर मंत्री अंशुमान सिंह व प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक शशांक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अब यूपी में लगा Adani Group को बड़ा झटका, रद्द हुआ Smart Prepaid मीटर का टेंडर