धर्माचार्यों पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- क्या अब वो RSS प्रमुख पर भी ऐसे ही अपशब्दों का प्रयोग करेंगे

धर्माचार्यों पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- क्या अब वो RSS प्रमुख पर भी ऐसे ही अपशब्दों का प्रयोग करेंगे

लखनऊ। पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज फिर से धर्माचार्यों को रामचरित मानस विवाद पर चुनौती दी है और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह रामचरित मानस की चौपाई हटाने को लेकर साधु संत धर्माचार्य उनकी जुबान काटने, सिर काटने, हाथ काटने जैसी धमकी दे रहे हैं। आतंकवादियों की भाषा बोल रहे हैं, क्या अब वो संघ प्रमुख के लिए भी ऐसी ही धमकियों और अपशब्दों का इस्तेमाल करेंगे। 

बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा था कि जाति व्यवस्था पंडितों ने पैदा की थी, हिन्दू धर्म में ऐसा नहीं था। इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जाति-व्यवस्था पंडितों (ब्राह्मणों) ने बनाई है, यह कहकर RSS प्रमुख भागवत ने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ों को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों व ढोंगियों की कलई खोल दी, कम से कम अब तो रामचरित्र मानस से आपत्तिजनक टिप्पड़ी हटाने के लिये आगे आयें।"

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: पति की प्रेमिका को घर बुलाकर पत्नी ने पीटा, केस दर्ज