हल्द्वानीः सरकारी विभागों पर है चार करोड़ रुपये से अधिक का बकाया

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के सरकारी विभागों पर जल संस्थान का 4.31 करोड़ रुपये का बकाया पानी बिल है। इनमें टॉप टेन सरकारी विभागों पर जल संस्थान का 3 करोड़ से अधिक का बकाया है।
जहां एक तरफ सरकारी विभागों पर लाखों के बिल नहीं चुकाने पर कोई कार्रवाई नहीं होती, वहीं आम आदमी किसी कारणवश बिल नहीं जमा कर पाता या विलंब से करता है। तो उसका कनेक्शन कटना तय है।
इसे सिस्टम की खामी कहें या बकायेदार सरकारी विभागों का बेखौफ रवैया। जो लाखों का बिल समय पर जमा नहीं करते हैं, जबकि आम आदमी को एक नोटिस देकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई पूरी कर ली जाती है।
बोले जिम्मेदार
सभी सरकारी बकायेदारों को मार्च तक बिल जमा करने का समय दिया गया है। इनको नोटिस भेज दिया गया है। मार्च तक बिल जमा न करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी- संजय श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल संस्थान।
ये हैं प्रमुख बड़े बकायेदार
1. कार्यालय डीएफओ पूर्वी डिवीजन - 92.32 लाख
2. रेंज ऑफिस- 86.12 लाख
3. कार्यालय डीएफओ स्टाफ कॉलोनी- 42.24 लाख
4. कार्यालय प्रबंधक डाकबंगला- 22.56 लाख
5. कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी- 19.72 लाख
6. कार्यालय अधिशासी अभियंता कैनाल स्टाफ- 17.82 लाख
7. कार्यालय अधिशासी अभियंता जमरानी बांध परियोजना- 15.40 लाख
8. कार्यालय अधिशासी अभियंता- 14.07 लाख
9. कार्यालय अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड- 11.99 लाख
10. कार्यालय अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग- 6.94 लाख