लखनऊ : यूपी बोर्ड ने गठित किए मण्डल स्तर के चार सचल दल, नकल विहीन परीक्षा पर जोर

16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक परीक्षा कराने की तैयारी

लखनऊ : यूपी बोर्ड ने गठित किए मण्डल स्तर के चार सचल दल, नकल विहीन परीक्षा पर जोर

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 को नकल विहीन बनाने के क्रम में लखनऊ मण्डल के छह जनपदों में मंडल स्तर के चार सचल दल का गठन किया गया है। इस सचल दल का गठन संयुक्त निदेशक माध्यमिक लखनऊ सुरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया है।

उन्होंने बताया कि लखनऊ मण्डल के छह जनपदों सीतापुर, लखीमपुरखीरी, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ में 16 फरवरी से 4 मार्च तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के उद्देश्य से इस सचल दल का गठन किया गया है।

शुक्रवार को जेडी कार्यालय के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रथम सचल दल के प्रभारी स्वयं जेडी लखनऊ सुरेन्द्र तिवारी होंगे। इसके अलावा डीडीआर लखनऊ मण्डल ओम प्रकाश मिश्र को दूसरा सचल दल का प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में तीसरे सचल दल के प्रभारी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ मंडल श्याम किशोर तिवारी और चौथे सचल दल के प्रभारी मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल डॉ. दिनेश कुमार को बनाया गया है। मंडलीय सचल दल शासन की मंशा के अनुरूप पूरे मण्डल में किसी भी परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए नकल विहीन परीक्षा को प्रभावी बनाने का कार्य करेगा।

सचल दल का ऐसा होगा खाका

हर एक सचल दल में दो पुरुष व दो महिला सदस्य सहित कुल चार सदस्य रखे गए हैं, जो शासन द्वारा जारी गाइड लाइन्स के अनुरूप औचक निरीक्षण करते हुए बोर्ड परीक्षा 2023 सुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न करने में अपना सक्रिय योगदान देंगे।
इन छह जनपदों में होगा प्रभावी

लखनऊ मण्डल के छह जनपदों सीतापुर, लखीमपुरखीरी, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली व लखनऊ में आगामी 16 फरवरी से 4 मार्च तक यह प्रभावी रहेगा। ताकि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा के नकलविहीन बनाने व प्रभावी के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।

यह भी पढ़ें : मनी लांड्रिंग का मामला : यादव सिंह की पत्नी की जमानत अर्जी खारिज

ताजा समाचार