छत्तीसगढ़ : कोरबा में कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत

कोरबा (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कार के एक मकान में जा घुसने के कारण एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
दीपका के थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित बृहस्पतिवार रात को तिवर्ता गांव में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन डोंगरी गांव में एक मकान में जा घुसा।
अधिकारी ने बताया कि दशरथ कंवर (41) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके परिवार के तीन सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंवर की मां गणेश बाई (70) ने एक दूसरे अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और उनके भाई एवं बेटी का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ ने 17 वर्ष बाद नक्सल प्रभावित जिले में स्थापित किया शिविर