Uttarakhand : पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को मिला 25 लाख का इनाम
स्मार्ट फार्म ग्रांट चैलेंज प्रतियोगिता हुई थी आयोजित

पंतनगर, अमृत विचार। स्मार्ट फार्म ग्रांट चैलेंज प्रतियोगिता में पंतनगर विश्वविद्यालय की टीम को 25 लाख रुपये का इनाम मिला है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया संस्थान द्वारा एक स्मार्ट फार्म ग्रांट चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसका उद्देश्य गन्ना उद्योग व गन्ना किसानों को समय पर उचित जानकारी देने के लिए कंप्यूटर आधारित मॉडल/तंत्र का विकास था।
प्रतियोगिता में ऑनलाइन माध्यम से लगभग 475 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय की ओर से निदेशक अनुसंधान डॉ. अजीत सिंह नैन, विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ. आरएस राजपूत, वरिष्ठ आईटी बैंगलोर विशेषज्ञ मयंक चौधरी एवं वरिष्ठ शोध अध्येता डॉ. पारूल सेतिया द्वारा एक टीम के रूप में प्रतिभाग किया गया।
स्क्रीनिंग अवधि में 475 में से 25 आवेदक चुने गए। इसके बाद 25 आवेदकों द्वारा अपने प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें 10 आवेदकों को अगले चरण के लिए चुना गया। इन चुने गए आवेदकों को 3 माह की अवधि प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए इनाम के रूप में 5 लाख प्रदान किया गया।
3 माह बाद इन 10 चयनित आवेदकों द्वारा अपने कार्य का प्रस्तुतिकरण गन्ना मिल लोनी में किया गया। जिसमें 4 आवेदकों का प्रोटोटाइप से प्रोडक्ट विकसित करने के लिए चयन किया गया। पंतनगर विश्वविद्यालय की टीम का भी चयन हुआ एवं 20 लाख रुपये इनाम प्रदान किया गया। गुरुवार को विश्वविद्यालय स्तर पर एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह ने 20 लाख रुपए का चेक विवि की टीम को सौंपा।
यह भी पढ़ें- काशीपुरः अब महिला स्वयं सहायता समूह वसूलेगा यूर्जर चार्ज