पेट्रोल बाइक से लोग परेशान! जमकर बिक रहे ये इलेक्ट्रिक वाहन...एक बार चार्ज होने पर चल रहा 80KM

पेट्रोल बाइक से लोग परेशान! जमकर बिक रहे ये इलेक्ट्रिक वाहन...एक बार चार्ज होने पर चल रहा 80KM

बरेली, अमृत विचार। महंगे पेट्रोल ने आमजन की कमर तोड़ दी है। लोगों का पेट्रोल बाइक से अब मोह भंग हो रहा है।बढ़ते पेट्रोल के दाम से निजात दिलाने को बाजार में नई-नई तकनीक से इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे हैं।

रकितकरुत

जो पेट्रोल वाहनों के मुकालबे काफी किफायती साबित हो रहे हैं। शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के आधा दर्जन से ज्यादा शोरूम पर इनकी भरमार है।अ ब लोग पेट्राल बाइक आदि खरीदने से बच रहे है। वह इलेक्ट्रिक स्कूटी, स्कूटर और बाइक खरीद रहे हैं।

क्िुतचकुतचक

ओकाया, कोमकी आदि कंपनियों ने बढ़िया डिजाइन में इलेक्ट्रिक स्कूटी व बाइक को लॉन्च किया है। इनकी कीमत भी उन वाहनों के मुकाबले कम है। ओकाया कंपनी की स्कूटी 76 हजार रुपए से शुरू होकर एक लाख रुपए से ऊपर कीमत तक है। इसी तरह कोमकी कंपनी ने बुलेट बाइक को टक्कर देने के लिए एक बाइक को लांच किया है। जिसकी कीमत दो लाख रुपए से ऊपर है। लोगों को अब इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटी आदि काफी पसंद आ रहे हैं धीरे-धीरे पेट्रोल व डीजल की बाइक से लोगों का मन भरता जा रहा है।

रुरकुपकरुप

आने वाले समय में खत्म हो जाएंगे पेट्रोल के वाहन
भरते पेट्रोल में डीजल के दामों के चलते धीरे-धीरे लोगों का मुंह पेट्रोल से चलने वाली बाइक से भंग होता जा रहा है। अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं जो पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती साबित हो रहे हैं 2 से 3 घंटे में चार्ज होने पर 70 से 80 किलोमीटर घंटे का एवरेज दे रहे हैं। जो पेट्रोल वाहन के मुकाबले काफी सस्ता पड़ रहा है। वही प्रदूषण को देखते हुए  काफी किफायती साबित हो रहे हैं इलेक्ट्रिक वाहन पूरी तरह से इको फ्रेंडली है। इनसे प्रदूषण नहीं होता है। यह बात लोगों की समझ में आ रही है, इसलिए उनका रुझान इस और ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: थाने के पास बना सेठ दामोदर स्वरूप पार्क हो गया जुआरियों का अड्डा, महिलाएं भी लगाती हैं दांव

 

ताजा समाचार