अयोध्या में आज शालिग्राम शिला का संत करेंगे पूजन, CM योगी भी हो सकते हैं शामिल
By Jagat Mishra
On
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। नेपाल से अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिला का पूजन अब से कुछ देर बाद अयोध्या में संत करेंगे। जिसके बाद ये शिला राम मंदिर में श्रीराम की प्रतिमा गढ़ने के लिए सौंप दी जायेगी। बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस पूजन कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं।
बुधवार को अयोध्या पहुंची शालिग्राम शिला का अनेक स्थानों पर लोगों ने जय श्रीराम के नारों के बीच पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इन शिलाओं का रामसेवकपुरम में ही अयोध्या के संत पूजन कर उन्हें राम मंदिर के लिए भेंट करेंगे। इसके लिए अयोध्या के करीब सौ महंतों को आमंत्रित किया गया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : महिला सश्क्तीकरण पर है केंद्रित बजट